जालंधर के वडाला चौक से बड़ी खबर सामने आई है। जहां लोगों ने 3 फर्जी पत्रकारों को काबू किया है। इस दौरान लोगों ने तीनों की जमकर छित्तर परेड की। स्थानीय लोगों का आरोप है कि उक्त पत्रकार इलाके के लोगों को ब्लैकमेल कर रहे थे और वह सिलेंडर के रेहड़ी चालकों को गैस निकालने की धमकियां और पैसे लूटने में सक्रिय चल रहे थे। जिन्हें आज लोगों ने काबू कर लिया। लोगों ने जमकर छित्तर परेड करने के बाद थाना 7 की पुलिस के हवाले तीनों को कर दिया है। बताया जा रहा है कि काबू किए गए पत्रकारों में एक पीओ चल रहा है। हालांकि इस मामले में पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के बाद ही वह कुछ बता पाएंगे।