पंजाब में लोकसभा चुनावों को लेकर की गई तैयारियों की पोल खुलती हुई दिखाई दे रही है। दरअसल, चुनावों से पहले भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात की गई है। लेकिन उसके बावजूद सरेआम गोलियां चल रही है। ऐसा ही एक मामला पठानकोट के सरना इलाके से सामने आया है। जहां दो गुटों के बीच झड़प के बाद तीन लोगों पर फायरिंग हुई। हमले के दौरान छह गोलियां चलाई गई। दो लोगों को तीन गोलियां लगी हैं। जिन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अस्पताल प्रशासन ने प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को रेफर कर दिया है। वहीं तीसरे शख्स को हल्की चोटें आई हैं।