जालंधर के वेस्ट हलके से पूर्व विधायक शीतल अंगुराल के भाजपा में शामिल होने के बाद सियासी उलटफेर शुरू हो गया है। सूत्रों के अनुसार वेस्ट से आप पार्टी के विधायक रहे शीतल अंगुराल को इंटरनेशनल ड्रग्स रैकेट केस में नामजद करने की तैयारी में है। सूत्रों से बता चला है कि जालंधर सिटी पुलिस द्वारा पंजाब सरकार को एक रिपोर्ट लिखकर भेजी गई है। जिसमें पुलिस ने दावा किया है कि जालंधर से कोरियर कंपनी के जरिए अफीम की सप्लाई मामले में शीतल और उसके करीबियों का हाथ है। पुलिस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि सारे केस में अंगुराल द्वारा उन पर दबाव भी बनाया जा रहा था।
वहीं आज रोड शो में पहुंचे शीतल अंगुराल से जब इस मामले को लेकर मीडिया ने सवाल किया कि उनकी इंटरनेशनल ड्रग्स रैकेट मनी ठाकुर के साथ तस्वीर वायरल हो रही है, उसके बारे में वह क्या कहना चाहते है। शीतल अंगुराल ने कहा कि भाजपा में शामिल होने के अगले दिन ही उनकी यह तस्वीर वायरल की जानी थी। शीतल अंगुराल ने कहा कि वह इस मामले में प्रशासन के साथ सहयोग देने के लिए तैयार है। वहीं मनी ठाकुर को लेकर शीतल ने आरोप लगाया है कि कि कैबिनेट मंत्री बलकार सिंह का चहेता मनी ठाकुर कौन है उनसे इस बारे में पूछा जाए। वहीं शीतल ने कहा कि कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान से पूछा जाना चाहिए कि मनी ठाकुर कौन है। उन्होंने कहा कि धुरी में हुए चुनाव में मनी ठाकुर क्या कर रहा था। उन्होंने कहा कि ऐसे में अगर मुझे और मेरे परिवार को बदनाम किया जाएगा तो वह इस पर कानूनी कार्रवाई करेंगे।