अमृतसर से कांग्रेस से 2 बार सासंद बने गुरजीत औजला का भाजपा में शामिल होने को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर विराम लगा दिया है। उन्होंने कहा कि उनके भाजपा में शामिल होने की झूठी खबरें फैलाई जा रही है। वहीं उन्होंने एक मीडिया चैनल द्वारा प्रकाशित की गई खबर को लेकर शिकायत की, जिसके बाद उन्होंने कहा कि चैनल ने उक्त पत्रकार को सस्पेंड कर दिया है।