• Tue. Dec 24th, 2024

जालंधर से अभी-अभी बड़ी खबर : शीतल अंगुराल ने किए अहम खुलासे

ByPunjab Khabar Live

Mar 28, 2024

जालंधर वेस्ट से बीते दिन सुशील रिंकू और शीतल अंगुराल ने भाजपा का दामन थामा था। जिसके कुछ देर बाद ही वेस्ट हलके में आप नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भारी विरोध किया था। इस दौरान कुछ शरारती अनसंरो ने सरकारी संपत्ति की तोड़फोड़ की थी। वहीं इस मामले को लेकर शीतल अंगुराल का बयान सामने आया है। शीतल अंगुराल ने कहा कि वह दोबारा अपने परिवार में वापिस आए है। शीतल ने कहा कि वह कुछ बातों के चलते वह परिवार से दूर चले गए थे। उन्होंने कहा कि वह जिस विश्वास के साथ वह आप पार्टी में गए थे, वहां कुछ वैसा उन्हें नहीं मिला है। शीतल ने कहा कि हिंदोस्तान में एक कंपनी लांच हुई है, जिसका नाम है आम आदमी पार्टी। आप पार्टी कंपनी के चलते देश में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में वह बहुत खुलासे प्रूफ के साथ करेंगे।

शीतल ने कहा कि जो लोग मिशन लोट्स और लेन-देन की अफवाहें फैला रहे है, उसमें उसका परिवार और वह डरने वाले नहीं है। उन्होंने कहा कि मिशन लोट्स बिल्कुल फेक है, जिसकी वह गारंटी देते है। शीतल ने कहा कि मिशन लोट्स चलाया गया तीर आप पार्टी का है। उन्होंने कहा कि उसके ऊपर किस चीज का प्रेशर था और कैसे शिकायत दर्ज करवाई गई थी, वह आने वाले समय में इसका खुलासा करेंगे। शीतल ने कहा कि उसके घर के बाहर कुछ लोग सिविल वर्दी में और कुछ पुलिस की वर्दी में आकर उसके परिवार को डराना और धमकाना चाहते है। शीतल ने कहा कि उसका परिवार और वह डरने वाले नहीं है। उन्होंने कहा कि उनकी वीडियो घर पर लगे कैमरे में बन चुकी है, आने वाले समय वह इस मामले को लेकर कानूनी कार्रवाई करेंगे। शीतल ने कहा कि पंजाब में आप पार्टी का चेहरा बेनकाब करने का समय आ गया है। वहीं उन्होंने कहा कि उनकी आप पार्टी से कोई नाराजगी नहीं है, लेकिन उन्हें इस्तेमाल किया जा रहा है। पंजाब में एक आदमी का राज चल रहा है। जल्द ही वह इन सभी बातों का खुलासा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page