• Wed. Dec 25th, 2024

अभी अभी बड़ी खबरः भारत में जल्द खत्म हो जाएंगे टोल प्लाजा, जानें मामला

ByPunjab Khabar Live

Mar 28, 2024

पहले जहां लोगों को टोल प्लाजा पर काफी देर तक कतार में खड़ा रहना पड़ता था, वहीं अब फास्टैग आने के बाद कुछ ही सेकेंड में टोल क्रॉस हो जाता है, हालांकि टोल पर ब्रेक लगाना ही होता है. फास्टैग रीड होने के बाद पैसे कटते हैं और फिर सामने बैरिकेड खुल जाता है. अब कुछ ही दिनों बाद आपको टोल प्लाजा पर ब्रेक लगाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी, कोई यहां आपकी कार को रोकेगा भी नहीं… क्योंकि देशभर में जल्द ही सैटेलाइट बेस्ड टोल सिस्टम लागू होने जा रहा है. खुद परिवहन मंत्री नितिन गडकरी कई बार इसकी जानकारी दे चुके हैं.

पिछले कुछ दिनों से सैटेलाइट बेस्ड टोल को लेकर काफी चर्चा है. लोग जानना चाहते हैं कि आखिर इस सिस्टम से क्या-क्या फायदा होगा और उन्हें किस तरह से इसका लाभ मिलेगा. इसका जवाब हम आपको आज दे रहे हैं. टोल सिस्टम खत्म होने के बाद सबसे बड़ी सुविधा ये होगी कि आपको किसी भी हाल में कार को रोकना नहीं होगा, यानी टोल आने पर भी आप रफ्तार कम नहीं करेंगे और आगे बढ़ जाएंगे. इससे आपका टाइम बचेगा.

सैटेलाइट बेस्ड टोल सिस्टम का दूसरा फायदा ये है कि जितने किलोमीटर आप सड़क पर चलेंगे आप उतना ही टोल टैक्स चुकाएंगे. यानी अगर आपने एक टोल से काफी कम दूरी से अपनी यात्रा शुरू की है तो आपको उसी हिसाब से चार्ज किया जाएगा. आपकी कार जैसे ही टोल क्रॉस करेगी तो आपके खाते से खुद ही पैसे कट जाएंगे. ये एक जीपीएस बेस्ड सिस्टम होगा. इसे वर्ल्ड की बेस्ट टेक्नोलॉजी बताया जा रहा है.

सैटेलाइट बेस्ड टोल का एक फायदा ये भी होगा कि जो लोग टोल प्लाजा पर पैसे नहीं देने के चक्कर में लड़ाई करते हैं, उन्हें ऐसा करने का मौका नहीं मिलेगा. क्योंकि एक बार उनकी कार किसी स्टेट के टोल प्लाजा को क्रॉस करेगी तो तुरंत नंबर नोट हो जाएगा और खुद ही खाते से पैसे कट जाएंगे. फिलहाल लोगों को इस सिस्टम के लागू होने का बेसब्री से इंतजार है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page