(PKL) : पंजाब के अमृतसर में श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने विदेशी करंसी की हो रही तस्करी को बेनकाब किया है। कस्टम विभाग ने चैकिंग के दौरान तकरीबन 8 लाख US डॉलर जब्त किए हैं। जिसे एक पैसेंजर अपने साथ दुबई लेकर जाने की फिराख में था। फिलहाल पैसेंजर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दुबई के लिए सुबह 3.30 बजे के करीब फ्लाइट रवाना होनी थी। सभी पैसेंजर्स का चैकइन करवाया जा रहा था। इसी दौरान सामान के एक्स-रे के दौरान कस्टम विभाग को एक बैग पर शक हुआ। जब बैग की फिजिकल चैकिंग की गई तो उसके नीचे अलग पाकेट बनाई गई थी। जिसमें पैसों को छिपाकर रखा गया था। इसके बाद पैसेंजर को हिरासत में ले लिया गया। कस्टम विभाग ने चैकिंग के दौरान पैसेंजर के बैग से तकरीबन 8 लाख डॉलर जब्त किए हैं। जिसकी इंटरनेशनल वेल्यू तकरीबन 6.4 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। फिलहाल पैसेंजर से इस बारे में पूछताछ की जा रही है।