पंजाब में एक बार फिर रेलवे की बड़ी लापरवाही सामने आई है। सूत्रों से पता चला है कि जालंधर के सुच्ची पिंड स्थित इंडियन ऑयल स्टेशन पर आने वाली मालगाड़ी वहां पर रुकने के बजाए सीधी पठानकोट-जम्मू वाले रूट पर निकल गई। जब उक्त रूट पर बिना किसी जानकारी के एक मालगाड़ी देखी गई तो अधिकारियों को हाथ पैर फूल गए। क्योंकि अगर समय रहते उक्त रूट को कंट्रोल न किया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
उक्त मालगाड़ी को होशियारपुर के मुकेरिया रेलवे स्टेशन के पास रोक दिया गया और वहां से उक्त पेट्रोल के टैंकरों को दोबारा जालंधर के लिए रवाना किया गया। पूरी मालगाड़ी में पेट्रोल के टैंकर लगे हुए थे। बता दें कि उक्त घटना को फिरोजपुर मंडल एक बड़ी घटना के तौर पर देख रही है, क्योंकि इससे भारी नुकसान हो सकता था। वहीं इस मामले को लेकर जब सीनियर डीओएम उचित सिंगाल से बात की गई उन्होंने पहले फोन काट दिया। उसके बाद उन्होंने फोन बंद कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार उक्त मालगाड़ी गांधीधाम से 50 तेल के केंटर लेकर निकली थी। जिसने आज जालंधर के सुच्ची पिंड रेलवे हाल्ट से इंडियन ऑयल के अंदर जाना था। इस बीच लुधियाना में उक्त मालगाड़ी का ड्राइवर सुबह बदल गया था। जिसे ट्रेन का अलग मीमो दिया गया।
जिसके बाद लुधियाना से जब मालगाड़ी निकली तो ड्राइवर को स्टेशन कोड लिस्ट भी दी गई थी। लेकिन उसे पता ही नहीं चला कि जालंधर सुच्ची पिंड इंडियन ऑयल पर मालगाड़ी को रोका जाना है। जिसके चलते वह मालगाड़ी लेकर पठानकोट-जम्मू रुट पर चला गया। ड्राइवर को इसके बारे में मुकेरियां जाकर पता लगा।