चुनाव आयोग द्वारा 2 दिन पहले पंजाब के 5 जिलों में एसएसपी तैनात किए गए थे। जिसके चलते आज देहात में नियुक्त किए गए एसएसपी अंकुर गुप्ता ने चार्ज संभाल लिया है। बता दें कि चुनाव आयोग ने दीपक पारिक को एसएसपी बठिंडा, अंकुर गुप्ता एसएसपी जालंधर ग्रामीण सिमरत कौर को एसएसपी मलेरकोटला, सुहैल कासिम मीर एसएसपी पठानकोट और डॉ. प्रज्ञा जैन को एसएसपी फाजिल्का नियुक्त किया था।