पंजाब सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने नवजात बच्चे से जुड़े सभी दस्तावेज प्रदेश सरकार को सौंप दिए हैं। बलकौर सिंह के मुताबिक कुछ दिन पहले ही उन्हें सरकार का नोटिस मिला था। उन्होंने कहा कि अगर सरकार और जानकारी मांगेगी तो वे उसे भी उपलब्ध करवा देंगे। सिद्धू मूसेवाला के पता बलकौर सिंह ने कहा कि IVF ट्रीटमेंट को विदेश में इस्तेमाल किया गया। बच्चे का सिर्फ जन्म पंजाब में हुआ है। IVF से प्रेग्नेंट होने के बाद जरूरी ट्रीटमेंट भी सरकारी अस्पताल से लिए गए।