(PKL): जिलें का पुलिस प्रशासन एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गया है। दरअसल, गुरु नानक देव अस्पताल में उपचार के लिए आया एक और कैदी भागने में कामयाब हो गया। जिसके बाद पुलिस ने भागे कैदी की तलाश करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके अलावा पुलिस ने कैदी के अलावा साथ आए तीन पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ भी थाना मजीठा रोड में मामला दर्ज कर लिया है।
जीएनडीएच से भागे कैदी की पहचान अमृतसर के गांव चीमा बाठ निवासी करणदीप सिंह के तौर पर हुई है। करणदीप के खिलाफ IPC 379 के तहत पुलिस ने मामला दर्ज कर रखा है। जानकारी के अनुसार करणदीप को शनिवार रात जीएनडीएच लाया गया था। जब वह जीएनडीएच लाया गया तो वह बेहोश था। जेल में रात तबीयत खराब होने के कारण ही डॉक्टर्स ने उसे जीएनडीएच में रैफर किया था। डॉक्टर्स ने उसे जीएनडीएच की इमरजेंसी वार्ड मेडिसन में एडमिट कर रखा था। जीएनडीएच में उपचाराधीन करणदीप सिंह के साथ जेल प्रशासन ने तीन पुलिसकर्मियों को भेजा था। लेकिन वह उन्हीं सुरक्षाकर्मियों को चक्मा देने में कामयाब हो गया। करणदीप ने जीएनडीएच की इमरजेंसी वार्ड में तबीयत खराब होने की एक्टिंग शुरू कर दी। उसके साथ आए सुरक्षाकर्मी उसके जाल में फंस गए। जैसे ही सभी पुलिसकर्मी डॉक्टर्स को लाने भागे, करणदीप अस्पताल से भागने में कामयाब हो गया। बता दें कि कुछ दिन पहले भी एकता भी भागने में फरार हो गया था।