• Wed. Jan 15th, 2025

अमृतसर से बड़ी ख़बरः 20 रुपए मांगने पर गुस्से में आया समोसे वाला, बच्ची सहित 6 लोगों पर डाला गर्म तेल

ByPunjab Khabar Live

Sep 17, 2022

(PKL): अमृतसर के अर्जुन देव नगर से दर्दनाक मामला सामने है। जहां समोसा बनाने वाले हलवाई द्वारा 6 लोगों पर गर्म तेल डाल दिया गया। इस हादसे में 6 साल की बच्ची भी घायल हुई है। जिन्हें अब गुरु नानक देव अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।जानकारी के मुताबिक लोगों की गलती बस इतनी थी कि उन्होंने उससे बकाया पैसा मांग लिया। दादी गीता ने बताया कि उनकी बच्ची स्कूल से लौटी तो समोसे खाने की जिद करने लगी। उसे 40 रुपए देकर समोसे लेने भेज दिया, लेकिन समोसे वाले ने दो समोसे देकर पैसे वापस नहीं किए। जब उनकी बहू व बेटा आए तो बच्ची को लेकर समोसे वाले के पास बकाया पैसे लेने चले गए, लेकिन समोसे वाले ने पैसे देने से मना कर दिया। दादी ने बताया कि इसी मामले को लेकर बहू व बेटे की समोसे वाले के साथ कहासुनी हो गई। गुस्से में आकर समोसे वाले ने बिना सोचे कड़ाही का गर्म तेल उनके ऊपर डाल दिया। यह तेल छोटी बच्ची, बहू-बेटे और आसपास खड़े तीन और लोगों पर गिर गया। आसपास के लोगों ने तुरंत घायलों को गुरु नानक देव अस्पताल पहुंचाया। बच्ची की गर्दन व हाथ बुरी तरह से झुलस गए। दो की हालत गंभीर बनी हुई है। जिनका कंधा व गर्दन पूरी तरह से झुलस चुकी है। अन्य को अस्पताल से उपचार के बाद छुट्‌टी दे दी गई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page