• Mon. Dec 23rd, 2024

अभी अभी बड़ी खबरः T20 World Cup से बाहर हुए ये 2 तेज गेंदबाज

ByPunjab Khabar Live

Mar 12, 2024

आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले कई भारतीय खिलाड़ियों की चोट ने फ्रेंचाइजियों को टेंशन में डाला हुआ हैं। बीसीसीआई ने अपने एक्स पर हाल ही में ऋषभ पंत, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद शमी की फिटनेस पर अपडेट दिया है।मिली जानकारी के अनुसार टीम इंडिया के तेज गेंजबाज मोहम्मद शमी को लेकर बीसीसीआई ने कहा कि 26 फरवरी 2024 को मोहम्मद शमी की सफल सर्जरी हुई है और वह रिकवर हो रहे हैं। इस वक्त शमी भी बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं, लेकिन वह आईपीएल 2024 से बाहर हो गए हैं। वहीं तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को लेकर बीसीसीआई ने कहा कि 23 फरवरी, 2024 को उनके बाएं क्वाड्रिसेप्स टेंडन की सर्जरी हुई है। अभी बीसीसीआई मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है। वह जल्द ही नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रिहैबिलिटेशन की प्रक्रिया शुरू करेंगे।

ऐसे में प्रसिद्ध भी आईपीएल 2024 में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। इसी के साथ 30 दिसंबर 2022 को टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का कार एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें उन्हें गंभीर चोट आई थी। इस एक्सीडेंट के बाद उन्होंने ऑपरेशन भी कराया। इसके बाद वह लगातार 14 महीने से रिहैब और रिकवर होने के लिए लगातार जिम में पसीना बहाते हुए दिखे। पंत का आईपीएल 2024 में खेलने पर बीसीसीआई ने हाल ही में बड़ा अपडेट दिया है। बता दें कि पंत आईपीएल 2024 में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेलने के लिए पूरी तरह से फिट हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page