• Wed. Dec 25th, 2024

पंजाब से बड़ी खबरः सुबह सुबह नेशनल हाईवे पर हुए हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत, 3 गंभीर घायल

ByPunjab Khabar Live

Mar 6, 2024

नेशनल हाईवे 54 पर जीरा के गांव लहरा रोही के पास सुबह सुबह दो कारों के बीच जबरदस्त टक्कर होने की खबर सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जीरा से तलवंडी भाई की ओर जा रही स्विफ्ट कार सामने से आ रही कार से टकराकर बेकाबू हो गई। कार की रफ्तार तेज होने के कारण यह कार डिवाइडर पर लगे खंभों को तोड़ते हुए चकनाचूर हो गई और इस हादसे में कार में सवार 4 लोगों में से एक की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए जबकि दूसरी कार में बैठे लोग सुरक्षित बच गए। घटना की सूचना मिलते ही थाना सदर जीरा के इंस्पेक्टर बचन सिंह अपनी पुलिस पार्टी और नेशनल हाईवे कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे। जिनके द्वारा घायलों को सिविल अस्पताल जीरा पहुंचाया गया। पुलिस ने हादसे में क्षतिग्रस्त हुए वाहनों और शव को जब्त कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। समाचार लिखे जाने तक मृत व्यक्ति की पहचान की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page