हरियाणा के रेवाड़ी जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। आज सुबह रेवाड़ी-महेंद्रगढ़ रोड पर सीहा के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां रोडवेज की बस और और कार की भीषण भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जोरदार की कार के परखच्चे उड़ गए। इस भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत की खबर सामने आ रही है। कार सवार पांचों लोग चांग रोड के रहने वाले बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शव गृह भिजवा दिए हैं। पुलिस हादसे की जांच में जुटी हुई है।