जालंधर में सबसे व्यस्त भगवान वाल्मीकि चौक (ज्योति चौक) के पास पार्किंग में खड़े युवक से पिस्टल के बल लूट हो गई। वारदात थाना डिवीजन नंबर-4 से कुछ ही दूरी पर हुई थी। घटना की सूचना मिलते ही थाना 4 की पुलिस जांच के लिए मौके पर पहुंची। पुलिस ने पीड़ित दीपू के बयान दर्ज कर लिए हैं। अब एरिया के सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। जालंधर के रहने वाले दीपू ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि वह किसी काम से भगवान वाल्मीकि चौक (ज्योति चौक) आया था। उसने अपनी एक्टिवा रेड क्रॉस मार्केट में पार्क की थी।
मंगलवार देर शाम जब वह लौटने लगा तो उसके पास दो लुटेरे आ धमके। पहले आरोपियों ने बैग छीनने ने की कोशिश की। जब पीड़ित ने विरोध किया तो उन्होंने पिस्टल निकालकर उसकी कनपटी पर लगा दी। दीपू ने कहा कि आरोपी बाइक पर सवार होकर आए थे। आरोपियों ने पैसे वाला बैग लिया और वहां से अपनी बाइक पर बैठ स्काई लार्क चौक की ओर फरार हो गए। बैग में करीब 15 हजार रुपए और चाबियां पड़ी हुई थीं। वारदात के बाद दीपू चिल्लाया और उनके पीछे भी भागा, मगर कुछ हाथ नहीं लगा। आरोपी रास्ता खाली होने के चलते आसानी से मौके से भाग निकले।