पंजाब में लुधियाना सांसद रवनीत सिंह बिट्टू आज डीसी दफ्तर में अपने सैकड़ों कांग्रेसी वर्करों के साथ गिरफ्तारी देंगे। बिट्टू की अपील पर कांग्रेसी वर्कर फ्रेंड्स रिजेंसी की पार्किंग में जुटने शुरू हो गए हैं। वहीं, बिट्टू की गिरफ्तारी से पहले डीसी दफ्तर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। बताया जा रहा है कि बिट्टू को नजरबंद किया गया है।
इधर, पुलिस ने पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशू को उनके घर में नजरबंद कर दिया है। वहीं, सांसद बिट्टू की कोठी के बाहर भी पुलिस तैनात की गई है। पूर्व मंत्री आशू का कहना है कि फिलहाल पुलिस उनके घर के बाहर तैनात है। कांग्रेसी नेताओं को घरों में नजर बंद किया जा रहा है, लेकिन कांग्रेस नेता मौजूदा सरकार से दबने वाले नहीं है।