जालंधर वेस्ट के विधायक शीतल अंगुराल ने लाईव होकर एक जगह रेड की जहां लाटरी ओर सट्टे की नाजायज दुकानें चल रही थी जो लाईव होकर दुकान में जाकर सट्टे के धंधे का पर्दाफ़ाश किया। शीतल अंगुराल बोले कि थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस की मिलीभगत से ये सट्टे का धंधा चल रहा है जो लो पुलिस के उच्चाधिकारियों सेसबात करेंगे ओर इलाक़े में चल रहे नाजायज सट्टे का धंधा करने वाले ओर इनके साथ मिले हुए सभी लोगों पर कार्रवाई करवाएँगे। उन्होंने साफ़ कहा कि बस्ती बाला खेल थाने की पुलिस की शह पर से धंधे हो रहे हैं जबकि नाका दुकान के साथ लगता है। बताया जा रहा है कि लाटरी की दुकानें किसी सुधीर नाम के व्यक्ति की है।
उन्होंने कहा कि मैं जानना चाहता हूं कि कौन व्यक्ति है जो उनके नाम पर लोगों से पैसे ले रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों से 80 से 82 हजार की रिकवरी के पैसे लिए जा रहे हैं और कहा जा रहा है कि वह उसने विधायक को भेजनी है। शीतल अंगुराल ने कहा कि वह जानना चाहते हैं कि वह कौन विधायक है जो उनसे ऐसे काम करवा रहा है। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर वह सरकार के समक्ष मुद्दा उठाएंगे। इस मामले में चाहे कोई पुलिस अफसर हो या कोई भी अधिकारी हो वह उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएंगे।