• Wed. Dec 25th, 2024

जालंधर से बड़ी खबरः विधानसभा के बाहर रो पड़े कांग्रेस विधायक कोटली 

ByPunjab Khabar Live

Mar 4, 2024

सीएम मान को चुनाव को लेकर किया चैलेंज, कहा- इन्हें पड़ गया दौरा

उधर, नवजोत सिद्धू CM मान ने कहा- बिना ड्राइवर के चलने वाली खतरनाक ट्रेन

आदमपुर से कांग्रेस विधायक विधानसभा के बाहर सुखविंदर कोटल रोते हुए दिखाई दिए। इस दौरान उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि इन्हें दौरा पड़ गया है, कोई इन्हें जूती सूंघाए। इस दौरान रोते हुए उन्होंने चैलेंज किया है कि सीएम मान प्रताप बाजवा के खिलाफ चुनावों में खड़े हो जाए, वह उन्हें चुनावों में हराकर दिखाएंगे। कोटली ने आरोप लगाए है कि सीएम मान ने गरीबों का मजाक उड़ाया है। उन्होंने कहा कि वह पंजाब कांशी साहिब का परोकार है कि जिसने गरीबों की मूवमेंट को उठाया था।

उन्होंने कहा कि वह सेल्फ रिस्पेक्ट की मूवमेंट में से आए है। वह मरते दम तक कांग्रेस पार्टी में रहेंगे, लेकिन वह गरीबों का कभी अपमान नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें पंजाब की विधानसभा से इस्तीफा देना पड़ा तो वह दलितों के खातिर इस्तीफा भी दे देंगे।

उधर, सीएम मान ने कहा कि मैं 8 साल तक लोकसभा में रहा और जब मेरी बारी नहीं होती थी या मैं अपनी बात पूरी कर चुका होता था, तब भी मैं सदन में बैठता था। मुख्यमंत्री ने नवजोत सिद्धू निशाना साधते हुए कहा कि वह अकेले ऐसा हैं जो चलता-फिरता हैं। यह बिना ड्राइवर की ट्रेन है और यह रुकती नहीं है, यह बहुत ही खतरनाक ट्रेन है। इनकी आपस में नहीं बनती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी काली चींटियों की तरह एक-दूसरे में दखलअंदाजी कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page