गुरदासपुर के कलानौर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कस्बा कलानौर में पिता ने अपने दो मासूम बच्चों की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी गई है। मौके पर पहुंचे डीएसपी गुरविंदर सिंह और थाना कलानौर के प्रभारी अवतार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही है। कस्बा कलानौर के प्राचीन शिव मंदिर के साथ स्थित गली में रहने वाले हरपाल सिंह ने अपने पांच वर्षीय बेटे हरप्रीत सिंह और सात वर्षीय बेटी जसप्रीत की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। आरोपित पिता की तलाश जारी है।