कहा- सदन के गेटों पर लगाया ताला, सच बोलूंगा तो विरोधियों नहीं होगा बर्दाश्त
पंजाब विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां पुरोहित को एक ताला और चाबी भी उपहार में दी। उन्होंने कहा कि सदन के गेटों को ताला लगा दिया है। किसी को भी सदन से बाहर नहीं जाने देना।
उन्होंने कहा कि जब मैं सच बोलूंगा तो विरोधियों को यह बर्दाश्त नहीं होगा, इसलिए उन्हें जिंदा लगा देना चाहिए और बाहर नहीं जाने देना चाहिए, ताकि वे बैठकर पूरा सच सुन सकें।मुख्यमंत्री मान की ये बातें सुनकर विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा नाराज हो गए और सदन में बहस शुरू हो गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब मेरी बारी है, जब आपकी बारी आये तब बोलना। बाजवा ने कहा कि आपके पास ताला लगाने की ताकत है।