बस स्टैंड के पास देर रात खूनी टकराव हो गया, जिसमें नशे में धुत करीब 5 हमलावरों ने पान की दुकान चलाने वाले दो भाइयों सहित तीन पर जानलेवा हमला कर दिया। जख्मियों को देर रात इलाज के लिए जालंधर सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घटना की जानकारी देर रात थाना डिवीजन नंबर-6 की चौकी बस स्टैंड की पुलिस को दी गई। बस स्टैंड के पांच नंबर गेट के बाहर पान की दुकान चलाने वाले विनोद कुमार ने बताया कि वह रोजाना की तरह रविवार देर रात तक अपनी दुकान पर मौजूद था।
इस दौरान ऑटो चलाने वाला एक व्यक्ति उनके पास आया, जिसने आते ही बदतमीजी शुरू कर दी। उसने विरोध किया तो ऑटो चालक ने अपने साथियों को बुलाकर उस पर जानलेवा हमला कर दिया। पड़ोसी के ढाबे से तवा उठाकर लाए आरोपी बीच-बचाव करने आए विनोद के भाई और उनके बेटे पर भी आरोपियों द्वारा जानलेवा हमला किया गया। आरोपी पड़ोसी के ढाबे से तवा उठाकर ले आए और सिर पर वार करने शुरू कर दिए। विनोद ने कहा कि हमला करने वालों में एक आरोपी का नाम रोहित है।