घास मंडी के पास पेंट की फैक्ट्री के सामने घर में आग लग गई। आग लगने से लोगों में भगदड़ मच गई। जिसके चलते इलाके में धुंआ ही धुंआ हो गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना दमकल विभाग और पुलिस को दे दी है। वहीं मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के अधिकारी आग पर काबू पाने में जुट गए। इस घटना की वीडियो भी सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि आग लगने से काले धुंए के गुब्बार को देख लोग भागते हुए दिखाई दे रहे है।