अक्सर विवादों में रहने वाले शाहपुर स्थित CT Institute ऑफ इंजीनियरिंग इंस्टिट्यूट में बीते दिन छात्रों के दो गुटों में खूनी टकराव होने का मामला सामने आया था। बताया जा रहा है कि प्रशासन ने इस मामले में 14 छात्रों को निलंबित कर दिया है। बता दें कि दो दिन पहले छात्र द्वारा आरोप लगाए गए थे कि इंस्टिट्यूट में एक कश्मीरी छात्रा पर तंज कसा गया और उसके साथ छेड़छाड़ की गई। लड़की ने इसकी शिकायत कॉलेज कमेटी से की, मगर कमेटी ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद उसी छात्र ने लड़की के साथ दोबारा छेड़छाड़ की। इस बार यह मामला कश्मीर से पढ़ने आए छात्रों तक पहुंचा और उसके बाद मामला गरमा गया।
इस घटना को लेकर कश्मीरी छात्रों कि दूसरे छात्रों से बहसबाजी हो गई। इसके बाद दोनों पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया की बात हाथापाई तक पहुंच गई। इस घटना को लेकर कश्मीरी छात्रों ने इंस्टीट्यूट की मैनेजमेंट के खिलाफ खूब भड़ास निकाली। वहीं छेड़छाड़ करने वाले लड़के के साथ हाथापाई की भी कुछ वीडियो भी सामने आई है। जिसमें देखा जा सकता है कि दोनों पक्षों में टकराव इस हद तक बढ़ गया कि इंस्टीट्यूट की सिक्योरिटी और मैनजमेंट से भी काबू नहीं हुआ। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर ए.सी.पी भरत मसीह भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और दोनो पक्षों को शांत करवाकर स्थिति का जायजा लिया।
दूसरी ओर इस मामले में दूसरे पक्ष के सिख छात्रों ने आरोप लगाया कि कश्मीरी छात्रों ने कैंपस में बिना वजह मारपीट की और एक छात्र की पगड़ी पर हाथ डाला। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की CCTV फुटेज का डंप रिकॉर्ड में सेव कर लिया है। फिलहाल इस मामले में पुलिस द्वारा किसी के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। जिससे यहां पढ़ने आए छात्राओं के दिल में CT Institute और पुलिस के खिलाफ काफी रोष देखने को मिला। गुस्साए छात्रों ने आज भी सारा दिन इंस्टिट्यूट की ग्राउंड में बैठकर इंस्टिट्यूट प्रशासन तथा पुलिस के खिलाफ खूब नारेबाजी की और इंसाफ की गुहार लगाई।