पंजाब के लुधियाना में DSP दिलप्रीत सिंह शेरगिल (50) के मौत मामले में नया मोड़ आया है। DSP के परिजनों ने पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बहन जैस्मिन ने कहा कि पिछले कुछ समय से दिलप्रीत मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे। उनकी पत्नी उन्हें टेंशन देती थी। इस संबंध में एक साल पहले पुलिस कमिश्नर (CP) दफ्तर में भी शिकायत की थी। उन्हें शक है कि DSP को खाने में लंबे समय से कुछ संदिग्ध पदार्थ मिलाकर दिया जा रहा था। परिवार आज मॉडल टाउन स्थित दिलप्रीत के पुराने घर पर प्रेसवार्ता करेगा।
बीते गुरुवार को दिलप्रीत सिंह फिरोजपुर रोड स्थित भाईबाला चौक के पास पार्क प्लाजा होटल में जिम कर रहे थे। एक्सरसाइज करते हुए वह अचानक जमीन पर गिर गए। साथ ही जिम कर रहे युवाओं ने उन्हें संभाला और पानी पिलाने की कोशिश की। जब कोई मूवमेंट नहीं हुई तो वे DSP को अस्पताल ले गए, वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, DSP की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि उनकी मौत हार्ट के फटने से हुई है। 90 प्रतिशत हार्ट की ब्लॉकेज थी। दिलप्रीत सिंह लुधियाना में ACP रह चुके हैं। फिलहाल उनकी तैनाती मलेरकोटला में थी। उन्हें जिम करना काफी पसंद था। इसके साथ उन्हें बॉक्सिंग का भी शौक था। वह जिम में भी बॉक्सिंग की प्रैक्टिस ज्यादा करते थे। DSP दिलप्रीत सिंह के साथियों का कहना है कि वह अपने स्वास्थ्य के प्रति काफी जागरूक थे। वह जिम जाना कभी नहीं भुलते थे।