महानगर में स्थित एक होटल में पुलिस की रेड होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि बस्ती नौ स्थित इंद्र प्रस्थ होटल में पुलिस ने दबिश दी है तथा वहां पर चल रहे जुए के बड़े नैटवर्क का पर्दाफाश किया है। पता चला है कि पुलिस ने रेड दौरान वहां से कई जुआरियों को रंगे हाथ काबू किया है तथा कुछ नकदी भी बरामद की है। पुलिस की रेड की भनक लगते ही वहां पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई तथा कुछ एक ने भागने की कोशिश की।
लेकिन पुलिस ने सभी को धर दबोच लिया। पुलिस द्वारा फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी है। पुलिस का कहना है कि उन्हें काफी समय से सूचना मिल रही थी कि उक्त होटल में जुए के कारोबार को अंजाम दिया जा रहा है, जिसके बाद पुलिस ने वहां पर दबिश देकर कई जुआरियों को काबू किया है।