शाहपुर स्थित इस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जहां छात्रों के दो गुटों में विवाद होने का मामला सामने आया है। इस दौरान दोनों गुटों में विवाद होने को लेकर छात्रों द्वारा भारी हंगामा किया गया। जिसके बाद वहां पर विवाद बढ़ने के कारण स्थिति तनावपूर्ण हो गई। प्रशासन ने घटना की सूचना पुलिस को दी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत करवाया।
वहीं मामले की जानकारी देते हुए थाना सदर के एसएचओ भरत मसीह (अब डीएसपी) ने बताया दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद उन्होंने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत करवाया। वहीं इस घटना को लेकर एक पक्ष में भारी रोष पाया गया। जिसके बाद एक पक्ष धरने पर बैठ गया। लड़की को कमेंट करने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। सूत्रों के अनुसार कश्मीरी लड़कियों को लड़कों द्वारा गलत कमेंटबाजी की गई।
जिसकों लेकर दोनों पक्षों का विवाद कम्यूनिटी में बदल गया। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लड़ाई हुई। वहीं मौके पर पहुंचे एसीपी भरत मसीह ने बताया कि उन्हें लड़की को लेकर दो गुटों में विवाद होने की सूचना मिली। जिसको लेकर एक पक्ष द्वारा सड़क पर धरना लगाकर नारेबाजी की गई। उन्होंने कहा कि इस मामले में उक्त शरारती अंनसरों के खिलाफ जल्द बनती कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि इसमें कुछ युवक घायल भी हुए है।
एसीपी का कहना है कि सीटी इंस्टीट्यूट के अंदर की सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। हालांकि दूसरी ओर धरने पर बैठे छात्रों ने कहा कि सादिक ने विवाद कर उनकी पगडी पर हाथ डालने के आरोप लगाए है। इस दौरान छात्र का आरोप है कि उनके साथियों के साथ दूसरे पक्ष द्वारा मारपीट भी की गई। वहीं इस मामले को लेकर जब इंस्टीट्यूट के हरप्रीत सिंह से बात की गई तो उनका कहना है कि छोटा-सा विवाद हुआ था। कमेटी के साथ-साथ पुलिस भी मामले की जांच कर रही है।