पूरे इलाके की बिजली गुल, मशूहर कारोबारी गाड़ी से नंबर प्लेट उतार हुआ फरार
पंजाब में जालंधर के सबसे पॉश एरिया में एक फॉर्च्यूनर गाड़ी ने जमकर उतपात मचा दिया। शुक्रवार को सुबह तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर गाड़ी ने मॉडल टाउन स्थित राणा अस्पताल के पास बिजली वाले खंभों और ट्रांसफॉर्मर को टक्कर मार दी। घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है, मगर आधे से ज्यादा मॉडल टाउन इलाके की बिजली गुल हो गई। उक्त गाड़ी चालक मशूहर प्रॉपर्टी डीलर बताया जा रहा है।
घटना के बाद थाना डिवीजन नंबर-6 की पुलिस जांच के लिए मौके पर पहुंच गई थी। मिली जानकारी के अनुसार हादसे के वक्त गाड़ी में सिर्फ एक व्यक्ति सवार था, जोकि अमृतसर एयरपोर्ट से लौट रहा था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार ये हादसा तड़के सुबह करीब पांच बजे हुआ था। हादसे के बाद फॉर्च्यूनर चालक अपनी गाड़ी मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया था। पुलिस अधिकारी जब मौके पर पहुंचे तो मेन मॉडल टाउन मार्केट में लगा ट्रांसफॉर्मर नीचे गिरा हुआ था और आसपास के सभी बिजली वाले खंभे टुटे हुए थे।
गाड़ी के मालिक का पता करने के लिए नंबर प्लेट की जांच करनी चाही तो पता चला कि उक्त गाड़ी में नंबर प्लेट ही लगी थी। प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला कि उक्त कार चलके हादसे के बाद अपनी गाड़ी की नंबर प्लेट उतार कर साथ ले गया था। फिलहाल पुलिस गाड़ी के मालिक की पहचान कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार हादसे में पावरकॉम का काफी नुकसान हुआ है। वहीं, सूचना मिलते ही जालंधर पावरकॉम की टीमें भी मौके पर पहुंच गई थी। सुबह सुबह तारों को ठीक करने का काम शुरू कर दिया गया था। वहीं, पुलिस ने राणा अस्पताल के सामने से दोनों तरफ से रास्ता भी बंद कर दिया है। फिलाहल पुलिस मामले की जांच कर रही है।