पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को अब फिरौती के लिए कॉल आई है। तकरीबन 10 दिन पहले पूर्व सीएम से दो करोड़ रुपए की मांग की गई है। चरणजीत सिंह चन्नी ने इसकी शिकायत डीजीपी पंजाब गौरव यादव और रूपनगर के डीआईजी को भी भेजी, लेकिन 10 दिन बीत जाने पर भी पुलिस की तरफ से उनसे संपर्क नहीं किया गया।
चरणजीत सिंह चन्नी ने बताया कि उन्हें कुछ मैसेज भी आए हैं। जिनके उन्होंने स्क्रीनशॉट ले लिए। डीजीपी गौरव यादव और रूपनगर के डीआईजी को उन्होंने वे स्क्रीनशॉट्स भेज दिए।