सुरक्षा गार्ड की राइफल भी ले गए लुटेरे
अमृतसर रोड पर दिन दहाड़े बंदूक के बल पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से 8 लाख रुपए लेकर लुटेरे फरार हो गए। बताया जा रहा है कि 2 लुटेरे बुलेट मोटरसाईकिल पर सवार होकर आए थे और जाते-जाते वह सुरक्षा गार्ड की राइफल भी ले गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस पार्टी के साथ एसएसपी अश्विनी कपूर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए। पुलिस का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।