‘चांदी जैसा रंग है तेरा’, ‘रिश्ता तेरा मेरा’, ‘न कजरे की धार’, ‘मत कर इतना गुरूर’, ‘आदमी खिलौना है’ से लेकर ‘जीए तो जीए कैसे’ जैसे ढेरों सुपरहिट गाने देने वाले पंकज उधास का 72 साल की उम्र में निधन हो गया। सिंगर पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे। इसकी जानकारी उनकी बेटी नायाब ने दी है। पंकज उधास को पहचान फेमस गजल चिट्ठी आई है से मिली थी। पकंज उदास को 2006 में पद्मश्री पुरस्कार मिला था।