(PKL): हरियाणा के कैथल के गांव तितरम के पास देवबन कैंची चौक पर शाम को विस्फोटक पदार्थ मिला है। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। मधुबन से बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। सांकेतिक बोर्ड के नीचे पड़े डिब्बे से टीम पे 1.5 किलो RDX, डिटेनेटोर और मैग्नेट बरामद किया। जिसे अंबाला STF ने कब्जे में ले लिया है। एसपी मकसूद अहमद ने बताया कि उन्हें STF अंबाला से देवबन कैंची चौक के पास बम मिलने की सूचना मिली थी। वहां कोई संदिग्ध विस्फोटक पदार्थ हो सकता है। जिसके बाद कैथल पुलिस हरकत में आ गई थी। मधुबन से बम निरोधक दस्ते काे बुलाया गया।सूचना मिलते ही एसपी मकसूद अहमद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए थे। जींद और असंध के रास्ते को पुलिस ने सील कर दिया। आसपास के क्षेत्र में पुलिस ने की घेराबंदी रही। उनके साथ में डॉग स्कवायड भी रहा।