किसान आंदोलन को लेकर पंजाब और हरियाणा आमने सामने हो गए हैं. एक तरफ जहां हरियाणा के बॉर्डर्स की तरफ बढ़े किसानों को पंजाब ने नहीं रोका है. अब पंजांब के पटियाल के डीसी ने अंबाला के डीसी को लेटर लिखा है. इस पत्र में डीसी पटियाला ने शंभू बॉर्डर पर हरियाणा पुलिस की तरफ से पंजाब की सीमा में ड्रोन भेजने पर आपत्ति जताई है. वहीं, भारत किसान यूनियन ने 12 से चार बजे तक पंजाब में रेल रोकने का ऐलान किया है.
वहीं, डीसी पटियाला के खत पर हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने भी प्रतिक्रिया है. उन्होंने किसानों के मुद्दे पर पंजाब सरकार के रवैये पर हैरानी जताई है और कहा कि ‘‘उन्हें बहुत बड़ी हैरानी है कि पंजाब सरकार ने नोटिस जारी किया कि “हमारी सीमा में ड्रोन मत भेजो”, क्या यह हिंदुस्तान-पाकिस्तान हो गया. अगर, हमारी पुलिस को मारकर कोई पंजाब में भाग जाएगा तो क्या हम उसके पीछे जाकर उसे पकड़ नहीं सकते.’’