(PKL): पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे अभियान के दौरान आज पटियाला जिले के हरयाउ खुर्द के एपीआई सह पंचायत सचिव जरनैल सिंह को 6000 रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो (वीबी) के एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि पंचायत विभाग के अधिकारी जरनैल सिंह को पटियाला के ब्लॉक पतरां के ग्राम हरयाउ खुर्द के अजायब सिंह की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो से संपर्क कर आरोप लगाया कि उक्त पंचायत सचिव आरटीआई अधिनियम के तहत ग्राम पंचायत द्वारा उनके गांव में किए गए विकास कार्यों से संबंधित कुछ रिकॉर्ड उपलब्ध कराने के लिए 6,000 रुपये की मांग कर रहा था। शिकायतकर्ता ने आगे आरोप लगाया कि उक्त आरोपी आरटीआई अधिनियम के तहत रिकॉर्ड की प्रतियां सौंपने के लिए पहले ही 4,000 रुपये ले चुका है।