पंजाब के लुधियाना में जमालपुर नजदीक लेबर कालोनी में आज सुबह बाइक सवार दो बदमाशों ने सुनार की दुकान पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश दुकान पर ग्राहक बनाकर आए। दुकानदार से बदमाशों ने सोने की अंगूठी दिखाने के लिए कहा।
उसने दोनों बदमाशों को अंगूठी दिखाई जिसकी कीमत करीब 14 हजार थी। अंगूठी हाथ में पकड़ते ही लुटेरों तुरंत पिस्तौल दुकानदार तान दी। दलेरी दिखाते हुए दुकानदार ने भी बदमाशों का मुकाबला किया। हाथापाई दौरान दुकान में पड़े एक डंडे से दुकानदार ने लुटेरों को वार किया। डंडों की पीटाई और शोर-शराबा मचने के बाद बदमाश मौके से बाइक लेकर फरार हो गए।
जानकार मुताबिक लेबर कालोनी में मुना ज्वैलर की दुकान में बाइक सवार बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। दुकानदार मुना ने कहा कि वह दुकान पर बैठा था। तभी बाइक पर दो बदमाश आए जिन्होंने उसे अंगूठी दिखाने के लिए कहा। अंगूठी देखने के तुरंत बाद उन लोगों ने एक पिस्तौल उस पर तान दी। उसे जान से मारने की बदमाश धमकियां देने लगे। उसने बदमाशों का मुकाबला किया और उन पर डंडे से हमला कर खदेड़ा।
भागते हुए बदमाश फायरिंग करने लगे लेकिन अचानक पिस्तौल से निकल कर गोली जमीन पर गिर गई। भागते हुए बदमाशों के बाइक की नंबर प्लेट भी पुलिस के हाथ लगी है। थाना मोती नगर की पुलिस मामले की जांच कर रही है।