पटियाला से बड़ी खबर सामने आई है। जहां पुलिस व आरोपियों में मुठभेड़ हुई। इस दौरान एक आरोपी के पैर में गोली लगी है। वहीं पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मिली खबर के अनुसार चारों आरोपियों ने गत रविवार को पटियाला के समीर कटारिया की हत्या की थी। तभी से पुलिस इनकी तलाश में थे। आज पुलिस ने इनका एनकाउंटर कर दिया। आरोपियों की पहचान अभिषेक, दिनेश, योगेश, साहिल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि चारों ने नाकाबंदी के दौरान आरोपी अभिषेक ने भागने की कोशिश इस दौरान दोनों तरफ क्रॉस फायरिंग हुई।
पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी अभिषेक (उम्र 20) की टांग में गोली लग गई जिसे रजिंदरा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इसी के साथ ही पुलिस ने 3 अन्य को भी गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान उक्त आरोपियों से देसी पिस्तौल, 32 बोर व कारतूस बरामद हुए हैं।
बताया जा रहा हैकि ये चारों आरोपी लुधियाना से एक आई-20 कार छीनकर भाग रहे थे और उन्होंने रेलवे स्टेशन पर कार रोकी और ट्रेन में बैठकर पटियाला आ गए। फिर उन्होंने पटियाला आकर समीर कटारिया नाम के युवक से गाड़ी छीनने की कोशिश की, जब समीर कटारिया ने इसका विरोधल किया, आरोपियों ने उस पर गोली चला दी, जिसमें उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें पटियाला में एक गाड़ी लूटने आए 3 हमलावरों ने पिस्तौल की नोक पर गाड़ी लूट, मालिक समीर कटारिया की हत्या कर दी थी। मौके पर हमलावरों ने एक 32 बोर की पिस्टल के साथ हवाई फायर किया और गाड़ी को लूट कर भागने की कोशिश लेकिन वह कोशिश नाकाम रही क्योंकि गाड़ी लूटने के बाद 100 मीटर दूरी पर गाड़ी हादसाग्रस्त हो गई, जहां हमलावर गाड़ी छोड़कर भाग गए।