पंजाब सीएम भगवंत मान ने सभी जिलों के डीसी को आज चंडीगढ़ में तलब किया है, जिसके चलते सभी जिलों के डीसी चंडीगढ़ जाएंगे। मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सभी जिलों के डीसी की एक मीटिंग बुलाई है, जिसमें जिलाधीशों को कई अहम निर्देश दिए जा सकते हैं। यह मीटिंग पंजाब भवन में आज सुबह 12 बजे होगी, जिसमें सरकार की अलग-अलग योजनाओं की जिलेवार समीक्षा भी की जाएगी।