थाना 4 के अंतगर्त आते कर्मा फैशन स्टूडियों के गेट के पास गैंगस्टरों द्वारा स्टूडियों के मालिक के नाम पर धमकी भरा खत और एक कारतूस फेंका गया। उक्त खत में एलबी गैंग के गुर्गे जीबी ने जै श्री राम लिखते हुए कहा कि तू मेरे नबंर ब्लॉक करके कितने दिन तक भागेगा। आगे धमकी देते हुए लिखा है कि चाहे तू पुलिस बुला ले या फिर सिक्योरिटी रख ले।
जिस दिन तेरे परिवार का एक भी सदस्य मिल गया उसका नुकसान किया जाएगा। धमकी देते हुए आरोपी ने कहा कि तेरी दुकान बंद हो जाएंगी। इसी के साथ ही तेरी सोसायटी में भी बदनामी होगी। हमने दोस्ती वाला हाथ आगे किया है। इसलिए जो भी तेरा टैक्स है दें दे। अगर हमारे साथ दुश्मनी करनी है तो तेरी मर्जी है। लेकिन आने वाले दिनों में जल्द ही तुझे उसका रिजल्ट मिल जाएगा। आरोपी ने कहा कि पत्र के साथ गोली गिफ्ट में दी जा रही है। यदि सेल्टमैंट ना हुई तो ऐसी गोली तेरे किसी भी परिवार के सदस्य पर चल सकती है।