• Tue. Dec 24th, 2024

इस दिन देश भर में स्कूल और बैंकों में छुट्टी की उठी मांग

ByPunjab Khabar Live

Jan 13, 2024

कई राज्यों में स्कूल रहेंगे बंद

भारत में ही नहीं बल्कि अमरीका जैसे बड़े देशों में भी 22 जनवरी को भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां की जा रही हैं। इन तैयारियों में देश का आम आदमी जुटा है, जिसमें बैंक कर्मचारी भी शामिल हैं। प्राण प्रतिष्ठा जैसे बड़े अवसर पर कई राज्य की सरकार ने स्कूलों, कार्यालयों और बैंकों में 22 जनवरी के अवकाश की घोषणा की है। वहीं यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस राजस्थान के संयोजक महेश मिश्रा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर राजस्थान में भी नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत बैंकों में 22 जनवरी के अवकाश की घोषणा किए जाने की मांग की है। बताया जा रहा है कि 22 जनवरी को ग्रेटर नगर निगम में भी अवकाश रहेगा। इस दौरान देश भर में स्कूलों में छुट्टी की मांग उठने लगी है।

अयोध्या में राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा के मौके परभजनलाल सरकार ने ड्राईडे की घोषणा की है। अभी यहां अवकाश घोषणा का इंतजार किया जा रहा है। 22 जनवरी को ग्रेटर नगर निगम में भी अवकाश रहेगा। अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा पर केन्द्रीय इंटेलिजेंस ब्यूरो ने देशभर में अलर्ट जारी किया है। इसके बाद राजस्थान पुलिस मुख्यालय ने जयपुर सहित प्रदेश पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने राम जन्मभूमि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर प्रदेश के सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। इस दौरान पूरे प्रदेश में शराब की दुकानें भी नहीं खुलेंगी। परीक्षाओं की समय सारिणी को भी बदल दिया गया है। राम जन्मभूमि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर सभी स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे। छत्तीसगढ़ शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने इस संबंध में घोषणा कर दी है। उन्होंने जानकारी दी है कि इस पावन मौके पर सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे।

हरियाणा सरकार ने शीतकालीन अवकाश को 22 जनवरी तक बढ़ा दिया है। इसके कारण अब स्कूल 23 जनवरी को खुलेंगे। शिक्षा निदेशालय ने इस बाबत पहले ही आदेश जारी कर दिया है। पहले 15 जनवरी तक ही अवकाश घोषित किया गया था। गोवा में प्रमोद सावंत सरकार ने 22 जनवरी को अयोध्या राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा के पावर मौके पर स्कूल और कालेज की अवकाश घोषणा के साथ सरकारी कार्यालयों में भी छुट्टी का एलान कर दिया है। राजस्थान में अयोध्या में राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा के मौके परभजनलाल सरकार ने ड्राईडे की घोषणा की है। अभी यहां अवकाश घोषणा का इंतजार किया जा रहा है। 22 जनवरी को ग्रेटर नगर निगम में भी अवकाश रहेगा। इस पावन मौके पर महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में भी अवकाश की मांग उठ रही है। दोनों की राज्य में भाजपा की सरकार है। यह बहुत संभव है कि जल्द ही यहां अवकाश की घोषणा कर दी जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page