पंजाब के तरनतारन में एक चर्च में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। आरोपियों ने चर्च में लगी मूर्ति को भी तोड़ दिया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक मामला मंगलवार देर रात का है। चर्च पहुंचे कुछ लोगों ने पहले वहां तोड़फोड़ की और इसके बाद वहां खड़ी एक कार को आग के हवाले कर दिया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना तरनतारन जिले के विधानसभा क्षेत्र पट्टी के गांव ठकरपुर की है। इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस का वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है।