जालंधर में आदमपुर के गांव ड्रोली खुर्द से बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतकों की पहचान 55 वर्षीय मनमोहन सिंह पुत्र आत्मा सिंह, उनकी पत्नी सरबजीत कौर, उनकी 2 बेटियां ज्योति (32) और गोपी (31), ज्योति की बेटी अमन (3) शामिल हैं। मृतक मनमोहन सिंह के दामाद फुगलाना निवासी सरबजीत सिंह ने बताया कि वह काफी देर से फोन कर रहे थे लेकिन कोई फोन नहीं उठा रहा था।
जिसके चलते उसने गांव ड्रोली खुर्द में आकर देखा तो मनमोहन और सरबजीत कौर के शव पंखे से लटके हुए थे और अन्य के शव बिस्तर पर पड़े हुए थे। उन्होंने बताया कि मनमोहन सिंह आदमपुर डाकघर में प्रभारी थे। इस घटना की सूचना मिलने पर रात 8.20 बजे थानाध्यक्ष मंजीत सिंह और आदमपुर के डीएसपी विजय कुंवर सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारी ने कहा कि वे घटना की जांच कर रहे हैं।