(PKL): अमृतसर के डीएवी स्कूल में उस समय हड़कंप मच गया जब स्कूल को बम से उड़ाने का एक धमकी भरा मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसके बाद हरतक में आए प्रशासन ने सुरक्षा प्रबंधों को देखते हुए स्कूल के बाहर सुरक्षा बल तैनात किए हालांकि पुलिस की साइबर सेल ने जब वायरल मैसेज की जांच की तो पता चला कि स्कूल के ही 3 स्टूडेंट्स ने छुट्टी करवाने के लिए यह अफवाह फैलाई थी। दरअसल जो मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था उसमें 8 सितंबर यानि आज स्कूल में गोलियां चलाने और इसके साथ ही एक और मैसेज व्हाट्सएप पर शेयर किया गया, जिसमें स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इसके साथ मैसेज के नीचे पाकिस्तान का झंडा भी लगाया गया और यह मैसेज अंग्रेजी के साथ-साथ उर्दू में लिखा गया। जिसके बाद इसे सभी ग्रुप्स में शेयर कर दिया गया। वहीं पुलिस की मानें तो जिन स्टूडेंट्स ने यह अफवाह फैलाई है वह स्कूल के नौंवी के छात्र हैं। जिन्होंने शरारत में प्लान बनाया और डर का माहौल बनाने के लिए यह मैसेज शेयर किया। तीनों को डिटेन किया गया लेकिन नाबालिग होने के कारण उन्हें अरेस्ट नहीं किया गया। हालांकि पुलिस का कहना है कि तीनों के खिलाफ बनती कानूनी कार्रवाई जरूर की जाएगी। वहीं तीन घंटे में मामला सुलझाने वाली पुलिस की आईटी सेल ने मैसेज का छेहर्टा का IP एड्रेस ट्रेस किया जो कि स्कूल में नवमीं के एक स्टूडेंट का था, जो छेहर्टा में रहता है। वहीं प्रिंसिपल का कहना है कि रात 1 बजे पर पुलिस प्रशासन हरकत में रहा। रात को ही यह साफ हो गया था कि यह महज अफवाह थी। पुलिस ने अभी तक यह जानकारी उनके साथ सांझा नहीं की है कि यह अफवाह किसने फैलाई। लेकिन जिन बच्चों ने ऐसा किया है उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।