• Mon. Jan 13th, 2025

*मानिए विजय गुलाटी जी महानगर संघ चालक,अमरजीत अमरी जी और विश्वकर्मा धर्मशाला समिती की तरफ़ से कलश यात्रा निकाली गई*

ByPunjab Khabar Live

Dec 31, 2023

विश्वकर्मा धर्मशाला समिती और माननीय विजय गुलाटी जी महानगर संघ चालक,अमरजीत अमरी जी,राजन महलन जी,सत्यनारायण जी,संदीप बब्बर,पंडित भागवत् पार्षद जी,टीनू खत्री जी,दया लाल जी,संजीव खना जी, अश्वनी गुप्ता जी के नेतृत्व में आज कलश यात्रा निकाली गई।पावन नगरी श्री अयोध्या धाम के भव्य श्री राम मन्दिर में श्री राम लल्ला जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा तिथि 22.01.2024 को होने जा रही हैं जिसके उपलक्ष्य में श्री राम जन्मभूमि अयोध्या धाम से आए पावन अक्षित कलश विभिन्न मंदिरों में स्थापित किए गए ।

इसी उपलक्ष्य में भव्य शोभा यात्रा का आयोजन 31.12.2023 दिन रविवार को प्रातः 10:00 बजे किया गया, जो कि श्री लक्ष्मी नारायण मन्दिर गुरु तेग बहादुर नगर से अक्षित कलश लेने के पश्चात कुकी ढाब से प्रारंभ होकर श्री गोपाल मंदिर ग्रीन वुड एवेन्यू श्री बांके बिहारी मंदिर सुदामा विहार श्री नागेश्वर मन्दिर में अक्षित कलश स्थापित करते हुए जायेगी तथा इसका समापन बाबा विश्वकर्मा मंदिर जालंधर एनक्लेव खांबरा में होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page