(PKL): भाजपा के वरिष्ठ नेता जितेंद्र कल्याण के बेटे और उसके एक सहयोगी को थाना सदर गुरदासपुर पुलिस ने चार ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। कल्याण ने भाजपा में विभिन्न पदों पर कार्य किया है और कुछ समय तक बटाला नगर परिषद के अध्यक्ष भी रहे हैं। जानकारी के अनुसार सदर थाना के एसआई रसपाल सिंह बब्बरी बाईपास पर नाका लगाकर वाहनों की जांच कर रहे थे कि बाल्मीकि मोहल्ला बटाला निवासी जतिंदर कल्याण पुत्र भरत कल्याण और डेरा बाबा नानक रोड मल्ली मार्केट बटाला निवासी अमनबीर सिंह पुत्र पवनदीप सिंह आई 20 कार में आए और पुलिस ने बिना किसी संदेह के वाहन पीबी 18 आई 2057 की जांच की। चैकिंग दौरान कार के ड्रेस बोर्ड में एक सिगरेट की डिब्बी बरामद हुई, जिसमें नशीला पदार्थ होने के शक में पुलिसकर्मियों ने थाना सदर गुरदासपुर में सूचना दी। जिसके बाद जांच अधिकारी सतपाल सिंह पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और गिरफ्तार आरोपी के वाहन के डैशबोर्ड से बरामद सिगरेट के डिब्बे को चेक किया। जिसमें से मोम के लिफाफे में लिपटी 4 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ सदर गुरदासपुर थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की शुरू कर दी गई है।