• Mon. Dec 23rd, 2024

जालंधर से बड़ी खबर : नए साल के जश्न को लेकर पुलिस ने 6 चौंक का किया रुट डायवर्ट

ByPunjab Khabar Live

Dec 31, 2023

पंजाब के जालंधर में नए साल के जश्न को लेकर पुलिस ने तैयारी कर ली है। पीपीआर मॉल को नो व्हीकल जोन घोषित करने के साथ-साथ अब शहर के 6 प्रमुख चौकों पर भी डायवर्सन लगाई गई है। शनिवार को शहर में सबसे प्रमुख पीपीआर मार्केट को नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया था। इस बार मार्केट में 2 पहिया वाहनों को भी एंट्री नहीं दी जाएगी। पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा और ADCP ट्रैफिक कंवलप्रीत सिंह चहल ने बताया कि 2024 के आगमन के लिए व्यापक सुरक्षा और यातायात की व्यवस्था की।

पीपीआर मार्केट में आने वाले सभी लोग अपने वाहन पार्किंगों में पार्क कर आएं। ट्रैफिक पुलिसकर्मी हुड़दंगियों को रोकने के लिए एआरपी टीम की मदद से हर चौराहे पर विशेष नाकाबंदी करेंगे और एल्को मीटर की मदद से शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों के ज्यादा से ज्यादा चालान काटे जाएंगे। सीपी शर्मा ने बताया कि नए साल का त्योहार कानून का पालन करते हुए अनुशासित तरीके से मनाएं। अगर कोई भी वाहन चालक अपने वाहन से किसी प्रकार का नॉइस पॉल्यूशन करता है तो उसका सख्त चालान किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page