पंजाब के जालंधर में धन्नोवाली फाटक के पास एक हादसे में व्यक्ति की मौत हो गई है। ये हादसा सोमवार को सुबह करीब 10.30 बजे के करीब हुआ। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। दुर्घटना में 4 अन्य व्यक्ति जख्मी हैं। थाना जालंधर कैंट की चौकी परागपुर की पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में लगी है। प्राथमिक सूचना है कि एक ब्रेजा कार में सवार होकर 4 युवक जालंधर की ओर आ रहे थे। इस दौरान उनकी कार की टक्कर मिनी ट्रक के साथ हो गई। इसमें मिनी ट्रक चला रहे व्यक्ति की मौत हो गई है। वहीं, ब्रेजा सवार चार लोग भी गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। वहीं, चारों घायलों को इलाज के लिए राहगीरों की मदद से रामामंडी के जोहल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।