(PKL): जालंधर माडल टाउन नजदीक स्थित पीपीआर मार्केट पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने यहां के व्यापारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इसके साथ ही उन्हें सुरक्षा को लेकर पेश आ रही परेशानियों पर भी चर्चा की। पीपीआर मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष जीएस राजा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान एडीसीपी-2 आदित्य कुमार और थाना-7 के एसएचओ राजेश कुमार विशेष रूप से शामिल हुए। पुलिस अधिकारियों ने असामाजिक तत्वों को रोकने के लिए व्यापारियों से मदद का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि जब भी इस तरह के लोग मार्केट में सक्रिय होते हैं तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी जाए। इस पर ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अपराध के खात्मे के लिए समाज को पुलिस का सहयोग करना होगा। संयुक्त प्रयास से ही असामाजिक तत्वों का खात्मा संभव है।
इस दौरान व्यापारियों ने दरपेश समस्याओं पर भी चर्चा की। इस मौके पर एसोसिएशन के सचिव संजीव शर्मा, कैशियर सुनील गलहोत्रा, संजय चोपड़ा, कोआर्डिनेटर राज कुमार, कार्यकारी सदस्य नवीन चावला, मनमीत सिंह और परमिंदर सिंह सहित सदस्य मौजूद थे।
इस दौरान जीएस राजा और चेयरमैन संदीप सोनी ने कहा कि मार्केट में पिछले कुछ दिनों से कुछ शरारती लोग व्यापारियों को परेशान कर रहे हैं। इसके अलावा वह लोग पीपीआर मार्केट की छवि को धूमिल करने के लिए साजिश के तहत गलत प्रचार करने में जुटे हुए हैं। इस कारण मार्केट के व्यापारियों का कारोबार तो प्रभावित हो ही रहा है, साथ ही भावनाएं भी आहत हो रही हैं। उन्होंने कहा कि दिन ढलते ही कुछ असामाजिक तत्व मार्केट के अंदर और बाहर सक्रिय हो रहे हैं, जिन्हें रोकने की खास जरूरत है।