ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। पैट कमिंस आईपीएल में 20 करोड़ रुपए से ज्यादा पाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल ऑक्शन 2024 में पैट कमिंस पर 20 करोड़ 50 लाख रुपए की बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया है। इससे पहले कोई भी खिलाड़ी 20 करोड़ का आंकड़ा नहीं छू सका है। इससे पहले इंग्लैंड को पिछले साल टी20 का वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले युवा ऑलराउंडर सैम करेन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे। उन्हें आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा था। उनकी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए थी। यानी इस ऑलराउंडर को बेस प्राइस से 9 गुना अधिक कीमत में पंजाब ने अपने स्थान जोड़ा था।