लुधियाना में नेपाली नौकरानी परिवार के खाने में नशा मिलाकर फरार हो गई। तीन दिन पहले सेक्टर-32 स्थित MIG फ्लैट की महिला ने उसे बेबी केयर टेकर की नौकरी पर रखा था। युवती से जब उसने उसकी पुलिस वेरिफिकेशन के लिए पहचान पत्र मांगा तो वह ड्रामा करने लगी। युवती ने अपने नाम माया बताया था। शक पड़ने पर पहले दिन से परिवार रख रहा था नजर इसके बाद घर के मालिक कारोबारी आशीष ने पत्नी गुंजन से नौकरानी माया पर नजर रखने के लिए कहा। आशीष के मुताबिक पत्नी जॉब करती है। ड्यूटी के दौरान उसने फोन पर घर के सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो उसे नौकरानी की हरकतें कुछ सही नहीं लगी। उसने देखा कि खाने में वह कुछ मिला रही थी। उसका कुक, एक नौकरानी और पड़ोसन महिला बेसुध हालत में गिर रहे हैं। बेसुध हुए तीनों लोगों की पहचान क्षमा, करन और सत्या के रूप में हुई है।
गुंजन ने बताया कि उसे नौकरानी की हरकतें संदिग्ध लग रही थी। उसने तुरंत 5 मिनट में अपने पड़ोसियों को घर जाने के लिए कहा। पड़ोसियों को घर पर आता देख तुरंत मौका देख नेपाली नौकरानी माया बच्चे को छोड़कर बैग लेकर भाग गई। भागती नौकरानी सीसीटीवी में कैद हो गई। गुंजन ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की मदद से उसने अपने घर पर नौकरानी की हरकतों को देख लिया अन्यथा वह उसके बच्चे तक को अगवा कर सकती थी। गुंजन ने कहा कि अभी तक जांच में आया है कि नौकरानी माया ने नींद की गोलियां सभी को खिलाई हैं। गुंजन मुताबिक इस मामले में उन्होंने थाना डिवीजन नंबर 7 की पुलिस को शिकायत दे दी है। इस मामले में पुलिस ने उन्हें आश्वासन दिलाया है कि जल्द ही नेपाली नौकरानी को पकड़ लिया जाएगा।