(PKL) : लुधियाना चंडीगढ़ रोड स्थित फोर्टिस अस्पताल के पास सोमवार देर रात एक ओवरस्पीड कार बिजली के खंभे से टकरा गई। टकर इतनी भयानक थी कि कार के अंदर बैठे तीन बच्चों सहित 5 लोगों की मौत हो गई। मामले की सूचना थाना फोकल प्वाइंट पुलिस को दी गई। हादसा सोमवार देर रात का बताया जा रहा है। कार तेज रफ्तार के कारण अपना संतुलन खो बैठी और एक बिजली के खंभे से टकराने के बाद पलट गई। जिससे अंदर बैठा परिवार बुरी तरह घायल हों गया। उन्हें फोर्टिस हॉस्पिटल पहुंचाया गया। लेकिन, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।